Highlights

इंदौर

दो पक्षों में मारपीट, चार पर केस, रास्ते से हटने को लेकर हुआ था विवाद

  • 02 Jul 2021

इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान मामले में चार लोगों के खिलाफ  मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार इंद्रा नगर में रहने वाले अमन पिता मोहन नरवरिया (22) ने साल्वी मोहल्ला के रामबाबू प्रजापत के खिलाफ शिकायत की। अमन ने बताया कि वह अपने दोस्त टीटू उर्फ पिंटू पिता अशोक बहनिया के साथ जा रहा था। रास्ते में रामबाबू बाइक लेकर खड़ा था। गाड़ी निकालने के लिए उसे बाइक साइड में करने के लिए कहा तो आरोपी अपने चाचा को बुलाया और मारपीट शुरू कर दी। दोस्त टीटू को ईंट से सिर पर मारा, जिससे उसका सिर फूट गया। वहीं चाचा ने भी डंडे से मारपीट की।
वहीं दूसरे पक्ष से हेमराज पिता त्रिलोकचंद प्रजापत ने टीटू और अमन के खिलाफ  मारपीट का केस दर्ज कराया है। हेमराज ने बताया कि उसके बेटे रामबाबू का टीटू से झगड़ा हो गया था। हेमराज अपने बेटे को पकड़कर घर ले जाने लगा तो टीटू और अमन ने गालियां देना शुरू कर दीं। दोनों ने रामबाबू को ईंट व बीयर की बोतल फेंककर मारा। इससे रामबाबू, हेमराज और बेटी मुस्कान को चोट लगी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ  केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।