Highlights

इंदौर

स्वच्छ पर्यावरण के लिए सरकार के साथ हम भी करें पहल

  • 11 Dec 2019

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजन
इन्दौर। देश में पर्यावरण प्रदूषण से कई बीमारियां पैर पसार रही हैं। पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए सरकार के साथ ही हमें भी सार्थक पहल करना चाहिए। हर मनुष्य का कर्तव्य है कि पर्यावरण को शुद्ध करें जिससे भावी पीढी को अच्छे स्वास्थ्य मिले। उक्त विचार पुलिस अफसरों ने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आयोजित विशेेष कार्यक्रम में व्यक्त किए।  
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन मे इन्दौर पुलिस द्वारा एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र के मार्गदर्शन मे पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह मे स्वच्छ पर्यावरण-मानव अधिकार विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एएसपी मुख्यालय  मनीषा पाठक सोनी, डीएसपी अजय वाजपेयी, मास्टर ट्रेनर  राकेश उपाध्याय, मानव अधिकार आयोग मित्र सहित शहर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
 मास्टर ट्रेनर उपाध्याय ने बताया कि जैसा कि आप जानते है कि वायु, जल, ध्वनि प्रदूषण  के कारण देश की आबादी विभिन्न बिमारियों की चपेट मे आ रही है। अत: हम सब का कर्तव्य है कि पर्यावण प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर उपाय किये जाऐं। न केवल वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण हो, वरन् अन्य सभी भी उतने ही सहायक हो सकते है जितना की वृक्षरोपण। इसलिए ऐसे अन्य और भी प्रयास होने चाहिए जिनसे चाहे वायु, जल या फिर ध्वनि प्रदूषण क्यों न हो, उसे सटीक एवं प्रभावी रूप से रोका जा सके। एएसपी मनीषा पाठक सोनी ने कहा पर्यावरण के संरक्षण तथा प्रदूषण नियत्रंण मे सरकार के प्रयासो के साथ- साथ समाज की भी सहभागिता आवश्यक है तभी हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा और हम सभी स्वस्थ जीवन व्यतीत करते हुए आने वाली पीढी को एक अच्छा वातावरण प्रदान कर पाएँगे।