Highlights

DGR विशेष

ऑनलाइन मिल रहे हथियार

  • 08 Nov 2020

सौदागरों पर पुलिस कस रही शिकंजा, लेकिन अब

गर्भवती की पति द्वारा की हत्या में सामने आया सच, सक्रिय हुई पुलिस
इंदौर। शहर में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थानों की पुलिस द्वारा घातक हथियारों (जिनसे जान जा सकती है) की खरीद-फरोख्त करने वाले और इन्हें लेकर घूमने वाले बदमाशों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध पिस्टल और देसी कट्टे शहर में बाहर से लाकर बेचने और खरीदने वालों को आरोपी बनाया था। पुलिस ने इस तरह की हथियारों की खरीद फरोख्त पर तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन  पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही जो हथियार इंटरनेट का उपयोग करते हुए ऑनलाइन मंगवाते हैं। गत दिनों गर्भवती की हत्या की जांच की तो पला चला कि उसके पति ने हत्यार करने को ॉनलाइन हथियार बुलवाया था।
दरअसल इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब स्गत दिनों संयोगितागंज थाना क्षेत्र के किबे कंपाउंड इलाके में रहने वाली अंशु शर्मा की उसके पति हर्षदत्त शर्मा ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। चरित्र शंका के चलते हर्ष ने पत्नी को मार डाला। मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि हर्ष ने जिस खुखरी (मसेटी) का उपयोग अंशु को मारने के लिए किया था। वह हर्ष ने ऑनलाइन बुलवाई थी। पुलिस की पूछताछ में भी हर्ष ने इस बात को स्वीकारा था। सूत्र बताते हैं कि इंटरनेट के जरिए पोर्टल के जरिए और अन्य तरीकों से चाकू, तलवार, कटार, गंडासा, नेपाली, चाकू चाइनिज खुखरी आसानी से मिल जाती है।
दरअसल जिन हथियारों से किसी की जान जा सकती है और किसी के पास मिलने पर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे तक पहुंचा देती है। जिन हथियारों का उपयोग हिंसा में होता है और किसी की जान भी जा सकती है। वहीं हथियार इंटरनेट पर पोर्टल और अन्य जरिए से आसानी से उपलब्ध हैं और इनकी खरीदी भी धड़ल्ले से हो रही है। इसका खुलासा गत दिनों संयोगितागंज थाना क्षेत्र में हुई एक गर्भवती की हत्या के मामले में हुआ। जिसमें आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के लिए जिस हथियार का उपयोग किया था, वह आनलाइन बुलवाया था।
आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया
क्राइम ब्रांच की टीम और शहर के अलग-अलग थानों की पुलिस हथियारों की सौदागरों की लगातार धरपकड़ करती हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देती है। कुछ पूर्व ही शहर में हथियारों के सौदागर पकड़ाए थे। हथियार लेकर घूमने और खरीदने बेचने वालों पर तो पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन शहर में इंटरनेट के माध्यम से भी घातक हथियार बेचे जा रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं है।
होती है आम्र्स एक्ट में कार्रवाई
किसी के भी पास घातक हथियार मिलने पर उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है। भादवि की धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत नौ इंच ब्लेड (फल) से ज्यादा का चाकू बेचना प्रतिबंधित है। यदि कोई इससे अधिक बड़े हथियार रखता है तो उस पर कार्रवाई होती है, लेकिन इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन हथियार बुलवाने जैसे मामलों में पुलिस ने अभी तक शहर में कोई कार्रवाई नहीं की है।  कुछ साइट्स घातक हथियारों को किचन सामान और खिलौनों के रूप में बेच रही है। इंटरनेट के जरिए हथियार ऑनलाइन बुलवाए जा रहे हैं और शायद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। इसके चलते ऐसे मामलों में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।