इंदौर। अगस्त माह में मई जैसी तपन महसूस की जा रही है। हालात यह है कि रात में भी सुकून नहीं मिल रहा है और शहरवासी भीषण गर्मी और उमस से परेशान होकर बारिश को लेकर चिंता में नजर आ रहे हैं। उधर, बारिश को लेकर मौसम विभाग एक आस जरूर जगाता है और घोषणा की जाती है कि आज बारिश होने की संभावना है, लेकिन बादल छाने के बाद नाममात्र की बारिश यानि बूंदाबांदी से मौसम विभाग के दावे भी हवा होते नजर आते हैं।
फिलहाल तो पूरे प्रदेश में ही बारिश का लंबा ब्रेक नजर आ रहा है, लेकिन बीते जून और जुलाई माह में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश ने अपना असर दिखाया और मेघ जमकर बरसे। केवल इंदौर और उसके आसपास के इलाकों को छोड़ दिया जाए तो लगभग पूरे प्रदेश में ही बारिश अच्छी हुई और किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई।
दिन का पारा 31 और रात का 23 डिग्री से ज्यादा,
इंदौर में दो दिनों से मौसम पूरी तरह साफ है। इस दौरान बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। मौसम खुले होने का असर यह रहा कि दो दिनों से गर्मी ज्यादा है। इसके साथ ही दिन और रात में पंखे की जरूरत अधिक लगने लगी। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में इंदौर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार हैं। दिन का तापमान 31.6 (+3) डिग्री और रात का तापमान 23.6 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है।
सोमवार और रविवार को भी दिनभर गर्मी रही। इस दौरान दिन का तापमान 31.8 (+3) डिग्री और रात का तापमान 23.4 (+4) डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश दो दिनों से नहीं हुई जबकि इसके पहले 10 मिमी हुई थी। इस सीजन में करीब 17 इंच बारिश ही हुई है।
लौटेगा बारिश का दौर
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम लो प्रेशर एरिया के रूप में बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। यह आगे बढ़ेगा। मानसून ट्रफ बीकानेर से सीधी होते हुए साइक्लोनिक सकुर्लेशन में मर्ज हो रही है। दूसरे सिस्टम भी एक्टिव हैं। इसके चलते मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लौटेगा। इंदौर संभाग में मंगलवा को कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।
यहां भी यही हाल
उधर, उज्जैन की शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह का तापमान 21 मई को था,तब अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे में फिर से उमस बढ़ गई है।
रात में राहत, दिन में गर्मी
अलसुबह से लेकर सुबह 10 बजे तक ठंडी हवा चलने के कारण मौसम राहत देने वाला होता है लेकिन उसके बाद दिन भर तेज धूप से सामना होता है। अगस्त के आखिरी दिनों में फिर से अच्छी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है।
अच्छी बारिश की उम्मीद
मौसम विज्ञान विभाग के वेदप्रकाशसिंह के अनुसार 24-25 अगस्त को एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है,जो अपेक्षाकृत कमजोर है। इस दौरान मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह 27-28 अगस्त को एक और सिस्टम सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है, जो मजबूत है। उसके प्रभाव से शहर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इंदौर
...ये कैसा मौसम,मई जैसी तपन, शहरवासियों को सता रही चिंता, मौसम विभाग के दावे हुए हवा

- 20 Aug 2024