श्री योगेश सिंह तोमर, थाना प्रभारी संयोगितागंज...यहां पर दो-तीन महीने ही हुए है..पुलिस सेवा में लंबा समय हुआ है । उनसे साक्षात्कार के प्रमुख अंश...
DGR @ एल.एन.उग्र (PRO )
*आपके थाना क्षेत्र में नए साल में पिछले वर्ष की तुलना में अपराध का ग्राफ कम हुआ या बड़ा ?
यह कहना तो संभव नहीं है पर फिर भी ऐसा लगता है कि इस साल में अपराध का ग्राफ कम ही हुआ है l
*किसी खास अपराध पर आपकी कोई विशेष उपलब्धि ?
सभी अपराध अपराध होते हैं और उन पर सभी पर कंट्रोल करना अनिवार्य होता है, अपराध पर नियंत्रण करना अनिवार्य l
*शासन प्रशासन और आमजन के बीच आपके समन्वय कैसे हैं ?
अभी मुझे यहां आए हुए कम समय हुआ है, आम जनता के संपर्क में आने से शिकायतों को गंभीरता से सुनना पड़ता है और उन शिकायतों को समाधान करने का प्रयास करते हैं जनता में भरोसा बढ़ता है और काम करने के दौरान काम की खुद को भी संतुष्ट होती है एक सेटिस्फेक्शन होता है, अगर यह सब होता है तो शासन और प्रशासन की नीतियों के बीच आम जनता के साथ अच्छा समन्वय बन जाता है l
*आपके थाने की पूरी टीम के बीच काम को लेकर सामंजस्य कैसा है ?
अच्छा सामंजस्य है सारी टीम का सहयोग मिलता है, फिर मेरा ऐसा भी मानना है कि एक थानाप्रभारी को प्रबंधक के रूप में काम करना चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि किस कर्मचारी की कार्य क्षमता क्या है उनको उनके आधार पर उनसे वैसा ही काम लिया जाना चाहिए इससे रिजल्ट अच्छा आते हैं काम पर संतुष्ट होती है और सारी टीम के बीच एक अच्छा समझ सामंजस्य बना रहता है अच्छा माहौल रहता है l
*आपके क्षेत्र में संवेदनशील अपराध पर नियंत्रण कैसा है ?
मेरे क्षेत्र में ऐसा संवेदनशील कोई अपराध और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां अलग से संवेदनशील अपराध माना जाए l
*अपराधियों को सुधारने की ओर आपके प्रयास क्या होते हैं ?
हमारा एक ही मोटो होना चाहिए कि अपराधी पर सख्ती हो आम जनता पर सौहार्दपूर्ण वातावरण हो अच्छे संबंध हो ऐसी व्यवस्था होना चाहिए, साथ ही लगातार संवाद बने रहना चाहिए यही सफलता की कुंजी है इससे सफलता की संभावना हमेशा बनी रहती है l
* ऐसे भी अपराधी होंगे जो बार-बार अपराध में आपके सामने आते हैं तब आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है?
* जैसा मैंने कहा अपराधी पर शक्ति और आम जनता के साथ सहानुभूति थाना प्रभारी के रूप में आमजन के साथ संवाद बना रहना चाहिए,मुलाकात सामान्य होना चाहिए कि लोगों के बारे में क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त होती है कार्यवाही करने में सक्षमता होती और इससे आम जनता की अपेक्षाएं भी पूरी होने का वातावरण बना रहता है और हमारा यह प्रयास होता है कि आम जनता के अपेक्षापूरी हो l कुछ प्रतिबद्धता होती हैं जो हमारी जिम्मेदारी भी होती है l
*हमारे अखबार के संकल्पसूत्र उद्देश्य " सतर्क रहें सजग रहे अभियान "पर आप क्या कहना चाहेंगे?
* अच्छा स्लोगन है अच्छा प्रयास है हमें हमेशा वातावरण को देखते हुए सतर्क रहना चाहिए और सजग रहना चाहिए आपका जो प्रयास है अभियान है यह सफल हो ऐसी मेरी कामना है l