Highlights

इंदौर

जीवनभर साथ निभाने को दिया युवक-युवतियों ने परिचय

  • 21 Oct 2019

कुशवाह समाज के सम्मेलन में 15 हजार समाजजन के साथ उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य हुए शामिल
प्लास्टिक मुक्त भारत और स्वच्छता का लिया संकल्प, समाज की जनगणना का भी हुआ शुभारंभ
इंदौर। एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र कर, नवयुगल अपना सुखमय व्यतीत कर सकते हैं। इसके लिए एक-दूसरे को परखना और समझना जरूरी है। इसके लिए कुशवाह समाज के हजारों लोग अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ जुटे हैं।  इस तरह के परिचय सम्मेलन हर वर्ष आयोजित होने चाहिए, जिसमें समाजजन बढ़-चढ़कर अपने ही समाज में विवाह के रिश्तें तय करें।
यह विचार कुशवाह समाज के अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मौजूद अतिथियों ने व्यक्त किए। उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा, अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुशवाह, जिलाध्यक्ष अजित कुशवाह, सचिव  राजेश कुशवाह आदी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने परिचय सम्मेलन की स्मारिका का विमोचन भी किया। राकेश  कुशवाह एवं अजीत कुशवाह ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे देश प्रदेश से लगभग 15 हजार समाजजन शामिल हुए। मंच से युवक-युवतियों ने अपना परिचय और शैक्षणिक योग्यता सहित पारिवारिक जानकारी दी। सुगनी देवी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर के साथ ही विभिन्न स्टाल लगाए गए। सम्मेलन के लिए 1200 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। सुबह से शाम तक चले परिचय के इस दौर में डेढ़ सौ से अधिक रिश्तों पर चर्चा चली। इनमें अधिकांश  तय भी हुए। सम्मेलन में समाजजनों की जनगणना के कार्य का शुभारंभ भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर मालिनी गौड़, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया, ग्वालियर विधायक भारतसिंह कुशवाह, ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाह, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह, सवलगढ़ विधायक वैजनाथसिंह कुशवाह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य, नारायणसिंह कुशवाह,भवानी कुशवाह,बीके सिंग, समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती राधा कुशवाह, किशोरीलाल कुशवाह,भगवानदास कुशवाह, रंजना कुशवाह आदी  मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजीत कुशवाह ने किया। अंत में सभी समाजनों ने भोजन ग्रहण किया एवं कार्यक्रम आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।