Highlights

इंदौर

पत्नी और बच्चों के वियोग में युवक ने लगाई फांसी

  • 23 Mar 2020

इंदौर। पत्नी और बच्चों के वियोग में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह 4 बजे जब मां और पिता उठे तो उसे फंदे पर टंगा देखा। उसे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एमजी रोड पुलिस के अनुसार रविवार रात को मेवाती मोहल्ला में रहने वाले 35 वर्षीय रवि पिता गौरीशंकर भाटी ने फांसी लगाई। बुजुर्ग पिता गौरीशंकर ने बताया कि वह धार लगाता था औजारों में धार लगाता था, कभी कभार शराब पीता था। आपसी नोक-झोंक के चलते उसकी पत्नी सात महीने पहले दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। तभी से वह तनाव में रहने लगा था। उसे बच्चों से लगाव था। पत्नी से रोजाना बात करने की कोशिश करता, लेकिन वो उल्टी सीधी बात करती थी। उसकी 6 साल की बेटी और बड़ा बेटा है। रवि अपने दोनों बच्चों से काफी मिलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पत्नी बच्चों से उनके पिता की बात नहीं करवाती थी। पत्नी ने उसे फोन पर कोर्ट में केस करने की धमकी भी दे दी थी।

सोर्स दैनिक भास्कर