इंदौर। सायबर ठगोरों ने एक युवती को अपना शिकार बनाते हुए उसका अकाउंट हैक कर लिया और उसके खाते से दो लाख 64 हजार रुपए निकाल लिए। मामले में युवती ने सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इस पर जांच करते हुए साइबर सेल पुलिस ने दो लाख 10 हजार रुपये वापस दिलाए हैं।
जानकारी के अनुसार तिलक नगर में रहने वाली युवती ने 17 मई को शिकायत की थी कि उसके मोबाइल पर बैंक खाते से राशि कटने के लगातार मैसेज आ रहे हैं। युवती मैसेज पढ़ रही थी, तभी कुछ देर बार बैंक अधिकारी बनकर एक ठग का फोन आया और उसने बताया कि वह बैंक से बोल रहा है। युवती का खाता हैक हो गया है, जिस कारण रुपये कट रहे हैं। रुपये वापस चाहिए तो उसके लिए कुछ प्रक्रिया करनी पड़ेगी। युवती तुरंत समझ गई कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। युवती ने तुरंत साइबर सेल पुलिस को शिकायत की। साइबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लिया और रुपये ठग के पास जाने से रोके। इस दौरान उसने करीब 54 हजार रुपये निकाल लिए, लेकिन एक बड़ी राशि ठग के हाथों में जाने से बचा ली। युवती को बचे हुए रुपये मंगलवार को खाते में वापस कराए गए।
इंदौर
युवती को लगाई 2.64 की चपत, सायबर सेल ने रुपए वापस दिलाए
- 19 May 2021