भिवानी (हरियाणा)। बेटी, दामाद और दोहती की मौत के बाद बुजुर्ग शांति देवी के सामने से जब तीनों के शव एबुलेंस में ले जाने लगे तो वह रोते हुए बोली कि मुझे मेरी बेटी का अंतिम बार मुंह तो दिखा दो, मेरा तो सब कुछ लूट गया। यह कहने के बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने उसे संभाला।
दरअसल हरियाणा के भिवानी में नई बस्ती निवासी जेबीटी टीचर जितेंद्र (45), उसकी पत्नी सुशीला (42) और इकलौती बेटी हिमानी (16) का शव घर में ही बैड पर मिला। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर ठंड से बचने के चक्कर में अंगीठी के धुएं ने कैसे पलभर में हंसते खेलते छोटे से परिवार की तीन जिंदगलियां बुझा दीं। वहीं बेटी और दामाद और दोहती के चले जाने के बाद धर्मबीर ने कहा कि उसकी बेटी सुशीला और दोहती हिमानी के साथ रोजाना ही पौता-पौतियों के साथ वीडियो कॉलिंग पर बात होती थी। शुक्रवार सुबह फोन मिलाया तो कोई जवाब नहीं आया। उसे किरायेदारों से इस हादसे की जानकारी मिली।
साभार अमर उजाला
हरियाणा
अंगीठी के धुएं ने बुझा दी 3 जिंदगी
- 28 Jan 2023