Highlights

इंदौर

अंग्रेजी शराब दुकान में सेंध, 36 हजार से भी अधिक ले उड़े

  • 07 Jan 2022

इंदौर। दो अज्ञात चोरों ने महू में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित वाइन शॉप का ताला तोड़ा ओर हजारों रुपए नकदी पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए।कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात को दो अज्ञात चोरों ने शराब की दुकान का ताला तोड़कर तकरीबन 36  हजार 500 रुपए नकद चुराकर भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक  रेलवे स्टेशन स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर शटर उचकाकर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल दो अज्ञात चोर शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कैद हो गया। कोतवाली पुलिस ने चोरो की गिफ्तारी कर ली है और सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जबकि बताया जा रहा है कि कोतवाली थाने से तकरीबन 250 मीटर की दूरी पर थाना है,और चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर हजारों रुपए चुरा ले गए।