इंदौर। अंगदान के क्षेत्र में पिछले 2 वर्षों से कार्य कर रही संस्था आयुष्मान भव: ब्लड,आर्गन डोनर्स वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. इसहाक खान ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि अंगदान करने वालों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।
डॉ. खान ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने इस तरह का प्रस्ताव अपने राज्य में पास किया है, तमिलनाडु में अंगदान करने वालों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार को भी आगे आकर इस तरह के कदम उठाने चाहिए। अभी अंगदान दाताओं की देश में भारी कमी है। इसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है। हमें इसमें सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के साथ ही सभी समाज को जागरूक कर आगे लाना होगा। तभी हम इसमें बड़े कदम उठा पाएंगे। अगर हम ये करने में कामयाब होते है तो हम लाखों जिंदगियां बचा सकते है। वर्तमान समय में हमारा खान पान व रहन सहन की वजह से भी हमारे अंग खराब हो रहे है।
इंदौर
अंगदान करने वालों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जाएं
- 27 Oct 2023