Highlights

इंदौर

अंतिम चरण में पहुंचा राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण कार्य

  • 20 Oct 2023

इंदौर। राऊ से डा. आम्बेडकर नगर (महू) के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस साल के अंत तक दोहरीकरण का कार्य पूरा करने के लिए दिसंबर में इस रूट पर सभी काम पूरे कर निरीक्षण किया जा सकता है। इसके लिए रेलवे दिसंबर के ब्लाक लेकर निरीक्षण पूरा कर सकता है। रूट पर गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो चुका है और अब सीमेंट के पोल बिछाकर पटरियां डाली जाएंगी।
राऊ से महू के बीच 9.5 किमी लंबे रेल रूट का दोहरीकरण का कार्य करीब डेढ़ साल पहले दोबारा शुरू किया गया। अब अंतिम चरण में रेल पटरियां बिछाकर इलेक्ट्रिक के कार्य किए जाएंगे। संभावना है कि नवंबर माह में सभी काम पूरे कर निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाए
गौरतलब है कि महू-सनावद लाइन के शुरू होने के बाद ट्रेनों का संचालन बढ़ेगा, इसलिए राऊ-महू के बीच दोहरीकरण किया जा रहा है। यह कार्य पूरे होने पर इंदौर आने वाली ट्रेनों को महू तक बढ़ाया जा सकेगा। महू-राऊ के बीच दोहरीकरण का कार्य करीब 52 करोड़ रुपये में पूरा होगा।
कोविड के बाद फिर शुरू हुआ काम
राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण का काम साल 2019 में शुरू हुआ था। कोरोना के कारण इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया। दोबारा इस प्रोजेक्ट का काम 2021 के अंतिम दिनों में शुरू हुआ। इस साल दिसंबर तक दोहरीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। राऊ से महू के बीच में हरनियाखेड़ी में स्टेशन बनाया जा रहा है। नया स्टेशन भवन बनाकर दो प्लेटफार्म बनाए बनाए जा रहे हैं।