इंदौर। मल्हारगंज में निजी कंपनी में काम करने वाले एक युवक को दूसरे युवक ने चाकू मार दिए। इतना ही नहीं साथी के साथ भी मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर चाकूबाजी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि घटना पंचकुईया मुक्ति धाम के पास की है। एरोड्रम में सुनिल कुशवाह की हत्या हुई थी। उसकी अंतिम यात्रा में शामिल होने कपिल चौहान निवासी एमआईजी आया हुआ था। उसके साथ दोस्त रवि परमार और अन्य लोग थे।
इसी अंतिम यात्रा में भैय्यू उर्फ शिकार ओर मोनू निवासी भागीरथ पुरा भी आए हुए थे। मुखाग्नि के बाद बाहर रवि परमार ओर कपिल पानी पी रहे थे। तभी वहां पर भैय्यू ने पानी की बोतल मांगी। रवि ने इनकार किया तो वह विवाद करने लगा। इस दौरान कपिल को भैय्यू ने हाथ और कमर में चाकू मार दिया। यहां रवि और कपिल के एक अन्य साथी ने बचाव किया तो भैय्यू का अन्य साथी मोनू भी आ गया। आरोपियों ने चाकू की नोंक पर सबके साथ मारपीट की। इसके बाद वहां लोग इकट्?ठा हुए तो दोनों आरोपी मौके से भाग गए। कपिल को अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल के बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की है।
इंदौर
अंतिम संस्कार के बाद विवाद में चले चाकू
- 18 May 2024