Highlights

रतलाम

अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार,  90 हजार रुपये सहित 12 लाख का माल जब्त

  • 15 Jul 2023

रतलाम। स्टेशन रोड पुलिस ने टीआइटी रोड क्षेत्र में एमपीएफएसआई से रिटायर्ड अधिकारी श्याम समतानी के सूने मकान में लाखों रुपये की चोरी करने वाले गिरोह के पांच में तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह उज्जैन का होकर अंतराज्यीय गिरोह है। एक सदस्य इंदौर व एक सदस्य खरगोन का रहने वाला है। गिरोह का सरगना शहजाद 200 वारदात कर चुका है।उल्लेखनीय है कि श्याम समतानी की तबीयत खराब होने से से स्वजन घर पर ताला लगाकर इलाज के लिए उन्हें इंदौर ले गए थे।
एक व दो जुलाई की दरमियानी रात चोर ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये तथा करीब 12 लाख रुपये के जेवर चुराकर ले गए थे। घटना वाली रात समतानी के घर के बाहर कार देखी गई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उज्जैन के गिरोह ने वारदात की है। गिरोह का राजफास करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड टीआइ किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। टीम ने संदिग्धों से पूछताछ की, कार के कई जगह रूट ट्रेक किए। इसी बीच पता चला कि वारदात उज्जैन के गिरोह ने की है।
टीम ने अनेक जगह दबिशे देकर गिरोह के सदस्य आरोपित 42 वर्षीय शहजाद उर्फ चीना पुत्र कल्लु खान निवासी चंदन नगर इंदौर हालमुकाम धोबी मोहल्ला उन्हैल (उज्जैन), 19 वर्षीय ताहिर उर्फ साहिल पुत्र नूर मोहम्मद खान निवासी आगर नाका एकता नगर उज्जैन व 26 वर्षीय अमर चौहान निवासी खरगोन हालमुकाम पोरवाल धर्मशाला दानी गेट उज्जैन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया।