Highlights

इंदौर

अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल ओर आईएसबीटी को पूरा करने में जुटा आईडीए

  • 10 Apr 2023

1400 मैट्रिक टन के विशाल स्टील स्ट्रक्चर को लगाने में  छूटे पसीने
इंदौर । प्राधिकरण द्वारा अपने दो प्रोजेक्टों को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके सिविल वर्क भी लगभग खत्म हो गए हैं। पिपल्याहाना में स्टेडियम की जमीन पर प्राधिकरण अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल बनवा रहा है, जिसका निर्माण पूरा हो रहा है। अभी वॉटर प्रूफिंग सहित छोटे-मोटे काम बचे हैं और फिर स्वीमिंग पुल को भरकर उसकी टेस्टिंग की जाएगी। लगभग 5 लाख लीटर पानी की आवश्यकता प्राधिकरण को स्वीमिंग पुल भरने में लगेगी। वहीं दूसरी तरफ कुमेर्डी में आईएसबीटी का निर्माण चल रहा है, जिसमें 1400 मैट्रिक टन के विशाल स्टील स्ट्रक्चर को लगवाने में समय के साथ पसीने भी छूट रहे हैं। अब दो कारखानों में ये स्टील स्ट्रक्चर तैयार करवाए जा रहे हैं। कुछ लग भी गए हैं, लेकिन अभी दो माह का समय और इस कार्य में लगेगा।
विशाल पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं यहां रहेगी
पिछले दिनों अध्यक्ष और सीईओ आरपी अहिरवार ने पीथमपुर की फैक्ट्री जाकर इन स्ट्रक्चरों के निर्माण की प्रक्रिया को भी समझा और फिर उसे अलग-अलग हिस्सों में बनवाने की सलाह भी दी। अभी चार स्ट्रक्चर लग गए हैं और पांच और शेष हैं। इसके बाद सौंदर्यीकरण, फर्नीचर सहित अन्य कार्य भी किए जाना हैं। एक फुट ओवरब्रिज भी बनेगा, जो इस आईएसबीटी को मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा। वेटिंग हॉल, रेस्टोरेंट, विशाल पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं यहां रहेगी। दूसरी तरफ पिपल्याहाना में फाइव स्टार होटल एसेंशिया के नजदीक प्राधिकरण अंतर्राष्ट्रीय
प्राधिकरण अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल भी बना रहा है।
 ड्राइंग-डिजाइन इंटरनेशनल स्वीमिंग फेडरेशन की अनुमति और मापदण्डों के मुताबिक इस स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में वैसे तो कुछ अन्य गतिविधियां रहेंगी, लेकिन स्वीमिंग पुल की ड्राइंग-डिजाइन इंटरनेशनल स्वीमिंग फेडरेशन की अनुमति और मापदण्डों के मुताबिक ही तैयार करवाकर मौके पर बनाई है। 10 लेन का 80 मीटर लम्बा यह अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल निर्मित किया गया है। वहीं डाइविंग पुल और एक ट्रेनिंग के लिए भी अलग से सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वीमिंग पुल का भी सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है। वॉटर प्रूफिंग सहित कुछ काम अभी चल रहे हैं और उसके बाद फिर इस विशाल स्वीमिंग पुल को सैंकड़ों टैंकरों से भरा जाएगा, ताकि टेस्टिंग की प्रक्रिया की जा सके स्वीमिंग पुल में 5 लाख लीटर पानी लगेगा, जिसके लिए नगर निगम के लिए बल्क कनेक्शन भी मांगा गया है।