इंदौर। लापता युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दो आरोपियों को गिरप्तार कर लिया। अवैध संबंध को लेकर दो आरोपियों ने अपने दोस्त को ही दारु-मुर्गे की पार्टी दी और रस्सी से गला घोटकर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस जांच में आरोपियों के नाम सामने आने के बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी। उन दोनों आरोपियों को खुडैल पुलिस ने गिर तार कर लिया है।
खुडै़ल क्षेत्र में 7 जनवरी 2022 को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लोहाड नदी के पास मिली थी। पुुलिस ने युवक की शिना त करने की कोशिश शुुरु कर दी। पुलिस टीम ने जांच के दौरान शिना त की तो मृतक की पहचान सोनू उर्फ सोनिया पिता पवनसिंह जाधव ,ग्राम गढी ,खुडैल के रूप मे हुई, जिसकी 25 दिसंबर 2012 को गुमशुदगी रिपोर्ट थाना खुडैल में दर्ज कराई गई थी। गुमशुदा जांच के दौरान भागवंता बाई गट्टी सौदान सिंह के कथन लिये गये । जिनके कथन के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही थी। लोहाड नदी के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर उक्त स्थान के आसपास जमीन में गडे होने पर जमीन से उक्त शव को निकाला गया । जिसकी पहचान सोनू पिता पवनसिंह जाधव निवासी ग्राम गढी के रुप में हुई । मर्ग जांच के दौरान व शार्ट पी.एम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। जांच में संदेहियों के रुप में दिलीप व कमल का नाम सामने आया। इनकी तलाश शुरु की गई।
के विरुध्द पंजीबध्द किया जाकर आरोपीयान तलाश की गई। मुखबिर से पता चला कि कमल व दिलीप ग्राम नाहर झाबुआ के आसपास घूम रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ये पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दिलीप पिता झंझाडिया जाति भील ,ग्राम नाहर झाबुआ तथा कमल पिता झंझाडिया जाति भील ,ग्राम नाहर झाबुआ बताया। पूछताछ की गई तो दोनों ने हत्या की वारदात स्वीकारी।
25 दिसंबर 2021 को ग्राम गढी के सोनू उर्फ सोनिया जाधव को उसके परिचित दोस्त दिलीप भील व कमल भील अपने साथ जिस खेत पर काम करते थे व टापरी बनाकर ग्राम गढी बाकड वहां सोनू को पार्टी के लिए लेकर गये । यहां शराब व मुर्गे की पार्टी हुई। इस दौरान दिलीप व कमल भील ने सोनू उर्फ सोनिया के दिलीप भील की पत्नी से अवैध संबंध होने की बात को लेकर सोनू उर्फ सोनिया जाधव को घेरकर एकमत होकर हत्या करने की नियत से सोनू उर्फ सोनिया जाधव के साथ मारपीट कर रस्सी गले मे डाल कर फंासी लगाकर मार डाला। उसी रात्रि मे सोनू की लाश को ठिकाने लगाने के लिये टापरी के पास लोहाड नदी मे रेती मे गड्डा खोद कर लाश को किशोर खाती निवासी ग्राम मुण्डी के खेत ग्राम गढी बाकड की टापरी के पास लोहाड नदी मे गाड़ दिया था।
... यहां भी युवक की मौत में हत्या का केस
तीन दिन पूर्व चूडी गली में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट लगना बताया गया जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीन दिन पूर्व चूडी गली में अन्नू उर्फ अनूप सोलंकी की लाश मिली थी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें कुछ लोग युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं जिसके आधार पर युवकों की खोज की गई। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में कुछ कहने से इंकार किया है। चर्चा है कि दोनों युवकों को पुलिस ने उनके घरों से उठाया है। आरोपित व मृतक नशे के आदी थे। संभवत: नशे को लेकर आपस में विवाद हुआ होगा व इसी हालत में आरोपितों ने अन्नू के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
चाकूओं से गोदकर मार डाला
उधर, इलाके में कल रात एक लड़के को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया । पुलिस को हत्या में उसके दोस्तों पर ही शक है। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है । विजयनगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सौरभ पिता कमल राजपूत निवासी संविद नगर है । कल देर रात उसे उसका दोस्त आदित्य अचेत हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था । जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक देवास नाके पर स्थित एक कंपाउंड में ट्रक बॉडी बनाने का काम करता था । उसके पिता भी यही काम करते हैं। उसे किसने चाकू मारे यह उसके दोस्त नहीं बता पाए । इधर पुलिस को दोस्तों पर ही हत्या का शक है। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
इंदौर
अंधेकत्ल का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्त में, अवैध संबंधों के चलते रस्सी से गला घोटकर मार डाला
- 22 Jan 2022