सलूंबर. राजस्थान के सलूंबर जिले के जावरमांइस थाना क्षेत्र के अदवास गांव में गुरुवार रात 40 वर्षीय अध्यापक शंकरलाल मेघवाल की हत्या करने वाले आरोपी फतह सिंह ने गला काटकर आत्महत्या कर ली. इसी तलवार से उसने जादू-टोने के वहम और अंधविश्वास के कारण अध्यापक की हत्या की थी.जानकारी के मुताबिक फतह सिंह और शंकरलाल पहले दोस्त थे. फतह सिंह को पिछले कुछ समय से यह लगने लगा कि उसके दोस्त शंकरलाल ने उस पर जादू-टोना किया है. यही वजह है उसकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. जबकि शंकरलाल दिन प्रतिदिन तरक्की करता चला जा रहा है.
अध्यापक शंकरलाल की हत्या के बाद आरोपी फतह सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम ने जंगल क्षेत्र में छापा भी मारा. जहां पुलिस ने फतह सिंह को देखा तो उसे पकड़ने के लिए उसकी तरह बढ़ी. इसी दौरान फतह सिंह ने उसी तलवार से खुद का गला काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, इससे पहले पुलिस ने दूर से खड़े होकर उसे तलवार फेंकने के लिए काफी समझाया. लेकिन वह नहीं माना और जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक उसने अपना गला काट लिया था.
साभार आज तक
राजस्थान
अंधविश्वास के कारण अध्यापक की हत्या करने वाले ने खुद का गला काटा, मौत
- 27 Jul 2024