Highlights

राज्य

अंधविश्वास : प्रेत आत्मा भगाने और इलाज के नाम पर शख्स को जमकर पीटा

  • 26 Jun 2021

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से महिला तांत्रिक का एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर महिला तांत्रिक और उसके कुछ साथी प्रेत-आत्मा को भगाने और इलाज करने के नाम पर एक शख्स को पीट रहे हैं. इस दौरान मंदिर में तेज म्यूजिक भी बज रहा है. पिटाई खा रहा शख्स हाथ जोड़कर बचने का प्रयास कर रहा है. लेकिन तांत्रिक और उसके साथी उसे लगातार पीटते जा रहे हैं.  वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इनके अन्य साथियों की तालाश में जुट गई है. आरोप है कि इन तांत्रिकों ने इलाज के नाम पर एक शख्स को रस्सी से बांधकर पीटा.