Highlights

गढ़वा

अंधविश्वास में महिला की काटी ​जीभ, पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • 01 Jul 2022

गढ़वा.  झारखंड के गढ़वा जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. अंधविश्वास में एक महिला को उसकी बहन और बहनोई ने मिलकर वीभत्स तरीके से मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि अंधविश्वास के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या घर बनाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए की गई थी. पुलिस ने इस घटना को लेकर दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, नगर उटारी थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में सात दिन पहले गुड़िया पर उसकी बहन और बहनोई दिनेश उरांव ने तंत्र सिद्धि के लिए एक प्रयोग किया. पहले दिन उसने गुड़िया की जीभ को काट दिया. इसके बाद दूसरे दिन महिला के प्राइवेट पार्ट को काट दिया, जिससे तड़त-तड़प कर उसकी मौत हो गई.
इस पूरे घटनाक्रम में मृतक महिला का पति भी सामने मौजूद रहा, लेकिन वह कुछ नहीं बोला. मृतका की बहन और बहनोई ने शव को उसके मायके रंका थाना क्षेत्र के खुरा में ले जाकर जला दिया और चुपचाप घर आ गए. इस मामले की जानकारी जब नगर उटारी पुलिस को लगी तो पुलिस आनन फानन में महिला के घर पहुंची और पूछताछ की. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.
साभार आज तक