Highlights

उत्तर-प्रदेश

अंबेडकरनगर में बाइक में आग से 2 जिंदा जले, मौत

  • 08 Jan 2024

अंबेडकरनगर। यूपी के अंबेडकरनगर में मालीपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के गुवावां जमालपुर के पास रविवार को दूसरे पहर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई। देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी और उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक जहां जिंदा जलकर मौत के गाल में समा गया वहीं पीछे बैठा व्यक्ति झुलस गया था उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को महेंद्रनाथ तिवारी (60) अपने रिश्तेदार राजन पांडेय (25) के साथ बाइक पर जमालपुर जा रहे थे। पिकअप की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल में आग लग गई। दोनों लोग जिंदा जल गए।
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव टेंटी रोड पर रविवार की देर रात सत्संग से लौट रही श्रद्वालुओं की मैक्स ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं हादसे में नर्मदा देवी (65) व रामवती (45) की मौत हो गई। दर्जन भर से अधिक श्रद्वालू घायल हो गए। हादसा रात करीब दस बजे का है। खैर थाना क्षेत्र के गांव भारेड़ी से रविवार को ग्रामीण पलवल स्थित सत्संग में गए थे। रात को मैक्स सवार श्रद्धालु गांव भारेड़ी लौट रहे थे। मैक्स में करीब 21 लोग सवार थे। रास्ते में टेंटी गांव के पास पहुंचते ही मैक्स ट्रैक्टर से टकरा गई। भीषण हादसे में कई लोग घायल हुए।
हापुड़ में महिला को बचे हुए पैसे लौटाने की बजाए एक ऑटो चालक कई मीटर दूर तक ऑटो के साथ सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। गांव दौताई की रहने वाली गुलशन अपनी बेटी फिजा और बहन के साथ रविवार को खरीदारी करने आई थी। ऑटो चालक ने तीस रुपये किराया मांगा। महिला ने उसे पांच सौ का नोट दिया। इस पर ऑटो चालक ने बाकी पैसे लौटाने की बजाए ऑटो की रफ्तार बढ़ा दी, महिला ने खिड़की पकड़ ली। महिला के हाथ, नाक और पैर में चोट आई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान