नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के अंबति रायडू ने 17 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया. अंबति रायडू ने आईपीएल में अपने 4 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह 13वें खिलाड़ी बने हैं.
अंबति रायडू ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 31 बॉल में 46 रनों की पारी खेली. इसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. अंबति रायडू ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बेहतरीन साझेदारी अपनी टीम को संभाला. इसी दौरान उन्होंने 4 हज़ार रनों की दहलीज़ को पार किया.
आईपीएल में अंबति रायडू का रिकॉर्ड
• 181 मैच, 169 पारी, 4044 रन, 29.30 औसत,
• 1 शतक, 21 अर्धशतक, 154 छक्के, 337 चौके
आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड (Most Runs in IPL)
1. विराट कोहली- 6402 रन
2. शिखर धवन- 5989 रन
3. रोहित शर्मा- 5725 रन
4. डेविड वॉर्नर- 5580 रन
5. सुरेश रैना- 5528 रन
6. एबी डिविलियर्स- 5162 रन
7. क्रिस गेल- 4965 रन
8. रॉबिन उथप्पा- 4919 रन
9. एमएस धोनी- 4838 रन
10. दिनेश कार्तिक- 4234 रन
11. गौतम गंभीर- 4217 रन
12. अंबति रायडू- 4044 रन
13. अजिंक्य रहाणे- 4021 रन
अंबति रायडू लंबे वक्त से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. इस टीम के लिए अंबति रायडू ने 67 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 1628 रन हैं. सीएसके के लिए अंबति रायडू ने एक शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं.
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए इस मैच में अंबति रायडू और ऋतुराज गायकवाड़ की 96 रनों की साझेदारी के दमपर ही टीम ने 169 रनों का स्कोर बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 73 रनों की पारी खेली.
साभार आज तक
खेल
अंबति रायडू ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में 4 हज़ार रन किए पूरे

- 18 Apr 2022