Highlights

खेल

अंशुला डोप टेस्ट में फेल होने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर, लगा चार साल का प्रतिबंध

  • 29 Jun 2021

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेटर अंशुला राव डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। जिसके बाद नेशनल एंटी डोप एजेंसी (नाडा) ने उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है। अंशुला डोप टेस्ट में फेल होने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाली अंशुला के दोनों सैंपल की टेस्टिंग के बाद यह फैसला लिया गया। इस दौरान उनके बी सैंपल में आई जांच में उन्हें 2 लाख रुपये का खर्च भी उठाना पड़ेगा। 
अंशुला एक आॅलराउंडर के तौर पर खेलती हैं। वह कई टूनार्मेंट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अंशुला पर ये कार्रवाई एंटी डोपिंग एजेंसी के पैनल की तरफ से की गई है जिसने अपने बयान में कहा था कि अंशुला ने अधिक परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया।