अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने खुलासा किया है कि साल 2000 के बीच में उन्हें एक हीरो ने अकेले मिलने बुलाया था जिसे मना करने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। बकौल ऐक्ट्रेस, "मैंने निर्माता को फोन कर कहा...मैं यहां अपनी प्रतिभा और लुक्स के कारण हूं और अगर इससे...मुझे अच्छा काम मिल सकता है तो यह काफी है।"
मनोरंजन
अकेले मिलने बुलाया था, नहीं मिलने पर फिल्म से निकाल दिया: ईशा कोप्पिकर
- 01 Mar 2022