(जन्म- 27 जून, 1922, तमिलनाडु; मृत्यु- 31 जनवरी, 1988)
तमिल भाषा के सुविख्यात साहित्यकार, उपन्यासकार, लघु कहानी लेखक, पत्रकार, व्यंग्यकार, यात्रा लेखक, नाटककार तथा पटकथा लेखक थे। अकिलन का पूरा नाम 'पेरुंगळूर वैद्य विंगम अखिलंदम' (पी. वी. अखिलंदम) था। उन्होंने अपना अधिकांश लेखन कार्य अकिलन नाम से किया और इसी नाम से प्रसिद्धि प्राप्त की। एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भी वे जाने जाते थे।
अकिलन का जन्म 27 जून, 1922 को पेरुंगलूर, तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता फ़ॉरेस्ट रेंजर थे। पिता की इच्छा थी कि उनका बेटा आई.सी.एस. बने, लेकिन वर्ष 1938 में अचानक उनकी मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद अकिलन आर्थिक परेशानियों व निराशाओं से घिर गए। तमिल भाषा के महान साहित्यकार अकिलन का निधन 31 जनवरी, 1988 को हुआ। संघर्ष भरे इन्हीं दिनों की अनुभूतियाँ अकिलन की प्रेरणा बनीं और 1939 में उनकी सबसे पहली कहानी अर्थकष्ट से मृत्यु प्रकाश में आई। कुछ समय बाद कवि सुब्रह्मण्यम भारतीय एवं बंकिमचंद्र चटर्जी की रचनाओं ने उनके मानस में राष्ट्रीयता की चिंगारी जला दी। अत: 1940 में मैट्रिक करते ही अपने मित्रों के सहयोग से उन्होंने एक 'शक्ति युवा संघ' बनाया और जी-जान से स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़े। जब देश में 'भारत छोड़ो आंदोलन' की ललकार गूंजी तो अकिलन ने मुक्त भाव से सरकार विरोधी कहानियाँ लिखनी शुरू कर दीं।