Highlights

उज्जैन

अक्षय की फिल्म की उज्जैन में होगी शूटिंग

  • 07 Aug 2021

उज्जैन। 2012 में आई 'ओह माय गॉडÓ फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के उज्जैन में होगी। शूटिंग की अनुमति के लिए प्रोडक्शन टीम ने कलेक्टर से संपर्क भी किया है। टीम अनुमति के लिए जल्द ही भोपाल और उज्जैन में आवेदन भी देगी। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भले ही विवादों में रही थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट रही थी। फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला थे। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब इस फिल्म का दूसरा यानि ओएमजी-2 बनने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। इस बार परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म की शूटिंग उज्जैन में होगी।