पिछले दिनों खबर आई थी कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 को CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने रिवाइजिंग कमिटी के पास दोबारा से रिव्यू के लिए भेजा गया है. मेकर्स ने फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए हैं, जिनसे लोगों को आपत्ति हो सकती है. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है और इधर मेकर्स की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं. CBFC की ओर से इसे हरी झंड़ी नहीं मिली है और मेकर्स स्टार्स के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए रुके हुए हैं. अब खबर आ रही है कि CBFC को रिवाइजिंग कमेटी की ओर से जवाब आ चुका है. कमेटी ने फिल्म से कुछ 15-20 कट्स करने के लिए कहा है. साथ ही यह भी सलाह दी है कि वह फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दें. जबकि मेकर्स का कहना है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं, जहां पर कट लगाने की जरूरत पड़े. वह इस सलाह का खंडन कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि CBFC की ओर से फिल्म में कुछ चीजों को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद फिल्म को दोबारा रिव्यू के लिए रिवाइजिंग कमेटी को भेज दिया गया था. हालांकि, फिल्म में किस सीन पर लोगों को आपत्ति हो सकती है, इसके बारे में अबतक कुछ भी सामने नहीं आया है.
साभार आज तक
मनोरंजन
अक्षय कुमार की OMG 2 A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी
- 27 Jul 2023