Highlights

मनोरंजन

अक्षय कुमार को शिवाजी लुक पर प्रकाश राज ने किया ट्रोल

  • 09 Dec 2022

अभिनेता अक्षय कुमार बीते कुछ वक्त से बैक टू बैक फिल्में रिलीज करने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अक्षय अपने किरदारों को वक्त नहीं देते हैं, ऐसे में जब 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में अक्षय सामने आए तो उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। न सिर्फ अक्षय के लुक को बल्कि शूटिंग सेट डिजाइनिंग या बैकड्रॉप में भी बड़ी गलती को पकड़ लिया गया। ऐसे में अब अभिनेता प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी का मीम शेयर कर अक्षय कुमार को ट्रोल किया है।
'वेडात मराठे वीर दौडले सात'से छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार से अक्षय कुमार के फर्स्ट लुक पर प्रकाश राज ने तीखा तंज कसा है। प्रकाश ने अपने ट्वीट में दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिन में से एक में अक्षय का शिवाजी महाराज लुक है और दूसरे में अक्षय- पीएम मोदी के इंटरव्यू की एक फोटो। फोटो मीम है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षय से कहते हैं- शिवाजी महाराज के टाइम इलेक्ट्रिक बल्ब कैसे आ गया गुटखा खोर? जिस पर अक्षय कहते हैं- वैसे ही जैसे आपको पास 1988 में डिजिटल कैमरा आ गया था। इन तस्वीरों के साथ प्रकाश ने कैप्शन में लिखा- 'मन की बात.. सिर्फ पूछ रहा हूं (जस्ट आस्किंग)...।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान