अक्षय कुमार की बेल बॉटम ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी शुरूआत की हो लेकिन अक्षय कुमार इसे फिल्म की विफलता नहीं मान रहे हैं। मीडिया के साथ एक बातचीच में अक्षय कुमार ने कहा कि वो नहीं मानते कि बेल बॉटम एक डूबती हुई नाव है। बल्कि उनका कहना है कि ये फिल्म ही डूबते को तिनके का सहारा है। अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में कहा कि अभी तक तो बॉक्स ऑफिस के इंजन पर ही ज़ंग लगा हुआ था। कम से कम अक्षय कुमार ने थिएटर की सफाई कर वहां दर्शकों का स्वागत तो किया है। अक्षय कुमार अपने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और उनकी टीम को इसके लिए धन्यवाद देते हैं।
मनोरंजन
अक्षय कुमार ने बेल बॉटम की कमाई से खत्म किया बॉक्स ऑफिस का सूखा
- 21 Aug 2021