Highlights

ग्वालियर

अक्षया के हत्यारों के घर चला प्रशासन का बुलडोजर

  • 15 Jul 2023

कोचिंग से घर जाते समय गोली मारकर की थी हत्या
ग्वालियर।   पांच दिन पहले कोचिंग से घर लौट रही छात्रा अक्षया यादव की हत्या के मुख्य आरोपी सुमित रावत के घर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया, पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन की टीम टोंटा की बजरिया पहुंची और उसका मकान धराशायी कर दिया, बताया जा रहा है कि ये मकान अवैध तरीके से बनाया गया था। अक्षया के इस हत्याकांड में पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला-
बता दें कि 10 जुलाई को एक शातिर अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेगुनाह 11 वी छात्रा अक्षया यादव की गोली हत्या कर दी थी, घटना क्रम उस समय हुआ जब अक्षया कोचिंग से पढ़कर अपनी सहेली सोनाक्षी शर्मा के साथ घर की तरफ लौट रही थी। अभी एक्टिवा पर सवार दोनों सहेलियां सिंधी कॉलोनी के पास बेटी बचाओ चौराहे पर पहुंची ही थी कि सुमित रावत ने अपने बड़े भाई उपदेश मोंटी रावत और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी।
अलग-अलग राज्यों से आरोपी पकड़े-
दरअसल सुमित का निशाना सोनाक्षी थी दो गोलियां चलाई गई, एक गोली सोनाक्षी के कंधे को छूते हुए निकल गई जबकि दूसरी गोली अक्षया के सीने में धंस गई जिससे वो गंभीर घायल होकर गिर गई, उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने अक्षया को मृत घोषित कर दिया, अक्षया पूर्व डीजीपी सुरेन्द्र यादव की रिश्ते में नातिन लगती थी।