अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को रिलीज हुए आज 1 हफ्ता हो गया है। फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि इस हफ्ते 100 करोड़ कमा लगी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक 84.72 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इस वीकेंड पर फिल्म के 100 करोड़ पूरे होने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो यह अक्षय की 17वी फिल्म हो जाएगी जो 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होगी। जबसे फिल्म रिलीज के लिए तैयार हुई थी तभी से फिल्म के बजट और अक्षय की फीस को लेकर काफी खबरें आ रही थीं। अब ओएमजी 2 के प्रोड्यूसर अजीत ने सच बताया है।
अजीत ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, फिल्म के बजट और अक्षय की फीस को लेकर काफी गलत अपडेट्स दिए जा रहे हैं। अक्षय ने फीस के नाम पर एक रुपया भी नहीं लिया। इतना ही नहीं उन्होंने आर्थिक रूप और क्रिएटिव रिस्क को लेकर हमारापूरा सपोर्ट किया। फिल्म ओएमजी1, स्पेशल 26 और टॉयलेट एक प्रेम कथा से ही हमारी एक अंडरस्टैंडिंग है। उनके बिना इतना बड़ा रिस्क लेना मेरे लिए मुमकिन नहीं था। उन्होंने ना सिर्फ क्रिएटिव तरीके से बल्कि आर्थिक रूप से भी मेरी मदद की है।
वैसे बता दें कि इससे पहले तक कहा जा रहा था कि अक्षय ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये लिए हैं। खैर इस खबर को पढ़कर अक्षय के फैंस जरूर खुश होंगे कि इतने अच्छे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाते हुए भी अक्षय ने एक भी रुपये नहीं लिए जबकि वह बॉलीवुड के टॉप स्टार हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
अक्षय ने OMG 2 के लिए क्या करोड़ों रुपये ली फीस?
- 18 Aug 2023