Highlights

दिल्ली

अग्निपथ' योजना' :  बिहार में प्रदर्शनकारियों ने फूंकीं ट्रेनें

  • 17 Jun 2022

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की थी। देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। इस बहाली योजना के खिलाफ प्रदर्शन आज भी जारी है। आंदोलनकारियों ने इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। सरकार इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं दिख रही है। हालांकि, कल एक संसोधन जरूर किया गया। इस साल के लिए अधिकतम उम्र की सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया। आपको बता दें कि कई राजनीतिक दलों ने भी इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है।
बिहिया टिकट काउंटर में भी आग लगाई। पत्रकारों का मोबाइल छीन किया क्षतिग्रस्त। एक पत्रकार की पिटाई भी कर दी। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
बिहार के हाजीपुर जंक्शन पर भी अग्निपथ योजना के विरोध में हंगामा हो रहा है। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। रेल यात्रियों को प्लेटफार्म परिसर से बाहर निकाल लिया गया है। ट्रेनों के परिचालन को भी रोक दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। प्रदर्शनकारी सेना की बहाली में अग्निपथ योजना को हटाने की मांग कर रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान