ऑस्कर में विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की घटना पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "अगर कोई मूर्ख मेरी मां/बहन की बीमारी का इस्तेमाल कुछ मूर्खों को हंसाने के लिए करता है...तो मैं उसको वैसे ही थप्पड़ मारती जैसे स्मिथ ने मारा।" क्रिस ने स्मिथ की पत्नी की कंडीशन का मज़ाक उड़ाया था।
मनोरंजन
अगर कोई मां की बीमारी का इस्तेमाल हंसाने के लिए करता तो मैं भी स्मिथ की तरह थप्पड़ मारती: कंगना
- 29 Mar 2022