Highlights

देश / विदेश

अगले 5 दिनों तक भारत के राज्यों में बारिश की तीव्रता कम - मौसम विभाग

  • 23 Aug 2021

नई दिल्ली. मॉनसून की रफ्तार पर एक बार फिर ब्रेक लगने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी आज से अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम और पश्चिमी भारत के राज्यों में बारिश की तीव्रता कम होती जाएगी. भारतीय मौसम विभाग  के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में 19 अगस्त को मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी थी और मैदानी इलाकों वाले राज्यों में जमकर बरसात हुई. लेकिन अब 24 अगस्त से इसके फिर से कमजोर होने की संभावना है. ऐसे में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

इससे पहले 29 जून से 11 जुलाई तक मॉनसून की बारिश पर ब्रेक लगा था, वहीं अगस्त के पहले दो हफ्तों में भी बहुत कमजोर मानसून देखा गया था, जिससे पूरे देश में बारिश में कमी आई थी.

मौसम विभाग ने बताया, 'उत्तर पश्चिम भारत में बारिश सोमवार से काफी कम होने की उम्मीद है. हम कम से कम 5 दिनों के लिए फिर से कमजोर मॉनसून की स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं. इस दौरान पश्चिमी तट या उत्तर पश्चिम भारत में भारी वर्षा की उम्मीद नहीं है, लेकिन पूर्वी राज्यों विशेष रूप से पूर्वोत्तर में वर्षा होगी. यह मुख्य रूप से हिमालय की तलहटी के ऊपर मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर खिसकने के कारण होगा. यही कारण होगा कि मैदानी इलाके काफी हद तक शुष्क रहेंगे.'

विभाग के मुताबिक एक टर्फ लाइन पूर्वोत्तर राजस्थान से दक्षिण तमिलनाडु और उससे सटे श्रीलंका के तटों तक बनी हुई है, जो कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु के मध्य भागों से होकर गुजर रही है. इन मौसम संबंधी स्थितियों के कारण, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और इससे सटे मध्य भारत में आज बारिश हो सकती है और इसके बाद यहां बारिश की रफ्तार के कमजोर होने की संभावना है.

महाराष्ट्र और पश्चिमी तट पर भी बारिश कम होने की उम्मीद है, लेकिन अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में काफी व्यापक गतिविधि होने की संभावना है. 24 अगस्त तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 24 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है.

साभार- आज तक