Highlights

देश / विदेश

अगले महीने खत्म हो सकता वैक्सीन का इंतजार - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

  • 21 Dec 2020

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन का इंतजार आखिरकार अगले महीने खत्म हो सकता है। देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया है कि भारत में जनवरी से लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन देने का काम शुरू किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि सरकार की प्राथमिकता वैक्सीन की सुरक्षा और असर है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि वैक्सीन के विकास में भारत किसी से कम नहीं है।
हर्षवर्धन ने बताया है, 'मुझे निजी तौर पर लगता है कि जनवरी में ऐसा वक्त आ सकता है कि हम भारत में लोगों को पहली कोविड-19 वैक्सीन देने के लिए तैयार हों।' उन्होंने कहा कि रेग्युलेटर सभी वैक्सीनों का अनैलेसिस करेगा, उनका भी जिन्होंने इमर्जेंसी में इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया है कि भारत कोविड-19 वैक्सीन और रिसर्च के मामले में किसी देश से पीछे नहीं है।
इससे पहले शनिवार को उन्होंने कहा था कि वैज्ञानिक और एक्सपर्ट्स स्वदेशी वैक्सीन पर काम कर रहे हैं और 6-7 महीने में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देनी की क्षमता हासिल कर ली जाएगी। उन्होंने बताया था, 'जीनोम सीक्वेंसिंग और कोरोना वायरस का आइसोलेशन कर वैक्सीन बनाई जा रही है।'
credit- Navbharat times