Highlights

इंदौर

अगले सप्ताह पांचवीं-आठवीं की अंकसूची पहुंचेगी स्कूलों में

  • 18 Jul 2023

इंदौर। 2022-23 सत्र में बोर्ड पैटर्न पर पांचवीं-आठवीं कक्षा की परीक्षा करवाई गई। रिजल्ट आए दो महीने बीत चुके है। मगर विद्यार्थियों को अंकसूची नहीं मिली है। ऐसे में वह विद्यार्थी परेशान है, जिन्हें स्कूल बदलना है। अब इनकी समस्या को दूर करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने अगले पांच से सात दिनों के भीतर स्कूलों में अंकसूची भेजी जाएगी। ये काम केंद्र ने जिला परियोजना समन्वयक को दिया है। उधर केंद्र ने जल्द ही पूरक परीक्षा का परिणाम आएंगे।
जल्दबाजी में केंद्र ने पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा करवाई और रिजल्ट निकाला। कई गड़बड़ियां सामने आई। कई स्कूलों का परिणाम भी शून्य बताया। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट का प्रतिशत निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर रहा। स्कूलों संचालकों ने आपत्ति दर्ज की। इसके चलते विद्यार्थियों की अंकसूची रोक दी गई।
तत्काल रिजल्ट में सुधार को लेकर निर्देश दिए। यहां तक कि विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन करवाया। आनन-फानन में विद्यार्थियों का रिजल्ट संशोधित कर दिया, लेकिन अभी तक अंकसूची स्कूलों को नहीं भेजी है।
राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक जून में पूरक परीक्षा करवाई है। उसकी कापियां भी जांची गई है। अब पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बाद में मुख्य और पूरक परीक्षा वाले विद्यार्थियों की अंकसूची साथ-साथ जारी करेंगे। विद्यार्थियों के मार्क्स को अपलोड करने के लिए कहा गया है। पूरक परीक्षा का रिजल्ट आने के सात दिन के भीतर विद्यार्थियों की अंकसूची स्कूलों में भिजवाई जाएगी।