शाह छिंदवाड़ा, भोपाल आएंगे भागवत, मोदी, नड्डा और राजनाथ
भोपाल । अगले एक हफ्ते बीजेपी की नेशनल लीडरशिप का एमपी में डेरा रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत मप्र के दौरे पर आएंगे। राष्ट्रीय नेताओं के दौरों को देखते हुए भाजपा संगठन से लेकर सरकार और प्रशासन सतर्क है।
25 मार्च: कमलनाथ के गढ़ आएंगे शाह
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे। शाह 25 मार्च को सभा को संबोधित करने के साथ आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से भेंटकर आशीर्वाद भी लेंगे। अमित शाह का यह दौरा मध्यप्रदेश की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार छिंदवाड़ा का दौरा करने में जुटे हैं।
शाह के दौरे को लेकर कमलनाथ का भी बयान सामने आ चुका है। उन्होंने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे, लेकिन हम सभी सीट जीते। छिंदवाड़ा में चुनाव बीजेपी और जनता के बीच होता है।
मध्यप्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 महीने पहले आए थे। उन्होंने भोपाल में MBBS की 3 हिंदी किताबों का विमोचन किया था। शाह ने कहा था- ये क्षण देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्निर्माण का क्षण है। सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिंदी में शुरू कर शिवराज सिंह ने मोदी जी की इच्छा पूरी की है। - फाइल फोटो।
26 मार्च: भाजपा के प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने मप्र भाजपा के प्रदेश कार्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने आएंगे। भूमिपूजन के पश्चात जेपी नड्डा यहां लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों के अलावा शक्ति केंद्र के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी और जिला पदाधिकारी तथा मंडल पदाधिकारी शामिल रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा शाम को प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली रवाना होंगे।
एक बूथ का वेरिफिकेशन कर सकते हैं नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल में किसी बूथ पर जाकर भी बैठक कर सकते हैं। बीजेपी ने बूथ को मजबूत करने पर फोकस कर रखा है। भोपाल दौरे के वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ पर दिए गए 22 कामों की समीक्षा करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भेल दशहरा मैदान पर सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से सिंधी समाज के करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। विदेशों में रह रहे सिंधी समाज के एनआरआई, सिंधी समाज के संत अपनी संगतों के साथ आएंगे। इसके साथ ही सिंधी समाज के आईएएस, आईपीएस अफसर और खिलाड़ी, पद्मश्री से सम्मानित जन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम डेढ़ बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
तीन प्रदर्शनियां लगेंगी
इस कार्यक्रम स्थल पर तीन प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इनमें एक प्रदर्शनी सिंध प्रांत पर आधारित होगी। सिंध प्रांत में जो मुख्य स्थान थे, उनका एक बड़ा नक्शा बनाकर अपने पूर्वजों के निवास वाले शहरों को पहचानने के लिए सिंधी समाज के लोगों के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी। दूसरी प्रदर्शनी सिंधी समाज के संतों के जीवन परिचय से जुड़ी होगी। तीसरी प्रदर्शनी स्वतंत्रता के आंदोलन में योगदान देने वाले सिंधी समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित होगी। कार्यक्रम स्थल पर सिंधी व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी।
1 अप्रैल: पीएम और रक्षामंत्री का विजिट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्राई सर्विस मिलिट्री एक्सरसाइज में भाग लेने आएंगे। सूत्रों के मुताबिक विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली इस मीट में तीनों सेनाओं के प्रमुख और अन्य सैन्य अधिकारी शामिल होते हैं। सीएम शिवराज के अनुरोध पर इस मीट का आयोजन भोपाल में होगा। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में यह आयोजन होगा।
बडे़ तालाब पर नेवी दिखाएगी अपना जौहर
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अब तक मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार भोपाल में आयोजित होने वाली ट्राई सर्विस मिलिट्री मीट में नेवी को प्राथमिकता दी जाएगी। भोपाल के बडे़ तालाब पर नेवी के अफसर और जवान अपने सैन्य कौशल का प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के भोपाल दौरे का अधिकृत प्रोग्राम अब तक फाइनल नहीं हुआ है।
भोपाल
अगले हफ्ते MP में BJP-RSS की सेंट्रल लीडरशिप
- 23 Mar 2023