अभिनेता शरत सक्सेना ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री नौजवानों की इंडस्ट्री है जहां बूढ़े लोगों को काम नहीं मिलता। 71-वर्षीय शरत ने 'रेडिफ' से कहा, "बूढ़े लोगों के लिए लिखे गए अच्छे रोल (अभिनेता) अमिताभ बच्चन को मिलते हैं। बचा हुआ कचरा मेरे जैसे लोगों को मिलता है जिसे करने से हम अकसर मना कर देते हैं।"
मनोरंजन
अच्छे रोल अमिताभ बच्चन को मिलते हैं : शरत सक्सेना
- 15 Jul 2021