Highlights

इंदौर

अचानक सरकारी आयुर्वेद कॉलेज पहुंचे कमिश्नर, डॉक्टरों-कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

  • 21 Oct 2023

इंदौर। कमिश्नर मालसिंह भयडिया ने शुक्रवार को अचानक केसरबाग रोड स्थित सरकारी अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज व हॉस्पिटल का अचानक निरीक्षण किया। इ़स दौरान उन्होंने रोस्टर चेक किया और ड्यूटी पर होने के बावजूद संबंधित यूनिट में अनुपस्थित रहे डॉक्टरों व कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मेस का भी निरीक्षण किया और भोजन की क्वालिटी तुरंत सुधारने को कहा।
कमिश्नर ने हॉस्पिटल की ओपीडी, आईपीडी, आॅपरेशन थिएटर, पंचकर्म और फिजियोथेरेपी सेंटर को देखा। इसके साथ ही मरीजों से बात कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के लिए बनाए जा रहे भोजन को देखा और परखा। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के को कहा। इसके साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने, अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निमार्णाधीन हॉस्पिटल की बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान निर्माण काम की गुणवत्ता को देखा और इसमें भी सुधार लाने व बेहतर रखरखाव करने को कहा। उधर, प्रभारी प्रिंसिपल एसके नायक ने बताया कि परिसर में दो कॉलेज और एक हॉस्पिटल है। इनमें डेढ़ सौ लोगों का स्टाफ है। इसमें शुक्रवार को बिना सूचना दिए या ड्यूटी पर होने के बावजूद यूनिट में नहीं रहे डॉक्टरों व कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर दे दी गई है।