सहरसा. बिहार के सहरसा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अज्ञात बदमाशों ने एक महिला वकील के घर में घुसकर उसे बेरहमी से पीटा. इसी के साथ निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की कोशिश की. फिलहाल घायल महिला को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले की है. पीड़ित महिला वकील अपने घर में पूजा कर रही थीं. घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि 10 अक्टूबर की सुबह लगभग 11 बजे जब वह घर पर पूजा कर रही थीं, तभी दरवाजे पर दस्तक हुई.
इसके बाद दरवाजा खोलने पर चार युवक अंदर घुसे, जिनमें से एक ने चेहरा ढका हुआ था और बाकियों के चेहरे खुले थे. युवकों ने पिस्तौल तान दी और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने लगे. जब विरोध किया तो बदमाशों ने जमकर पिटाई की. मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया.
साभार आज तक
सहरसा
अज्ञात बदमाशों ने महिला वकील को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा
- 11 Oct 2024