इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र की संजय जलाशय चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित खाती भोडिय़ा गांव के पास देर शाम एक अज्ञात युवक की लाश मिली।
चौकी प्रभारी अनिल सिंह राजावत ने बताया कि बीती रात करीब सात बजे पुलिस को जानकारी मिली की खाती भोडिया गांव के बाहर झाडिय़ों में एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी, चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह राजावत, केके परिहार मौके पर पहुंचे। जहां अज्ञात युवक उम्र तकरीबन तीस वर्ष अर्ध नग्न अवस्था में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। युवक ने शरीर पर केवल अंर्त वस्त्र पहने हुए थे। शरीर पर चोट के कोई निशान नजर नहीं आए, बारीकी से छानबीन के दौरान युवक की लाश के पास शराब की खाली बोतल मिली। राजावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ज्यादा शराब के सेवन से मृत होना प्रतीत होता है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीथमपुर भिजवाया है। वहीं अज्ञात युवक की शिनाख्त के लिए पास के ग्रामीणों और थानों से भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
अज्ञात युवक की लाश मिली
- 23 Nov 2023