इंदौर। खजराना में हुए सडक़ हादसे में गुरुवार रात को एक दिव्यांग की मौत हो गई। वह शाम को अपने घर से घूमने निकले थे। इस दौरान उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी। लोगों ने फोटो लेकर वॉट्सएप पर शेयर किया। इसे दिव्यांग के साले ने देखा और सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक से संपर्क किया। यहां से जानकारी लेकर परिवार को सूचना दी।
खजराना थाने के एसआई अजय कुशवाह के मुताबिक बहादुर (52) पुत्र सरदार खान निवासी सहयोग नगर को खजराना इलाके में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में ए बुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा। इसके पहले लोगों ने पहचान नहीं होने पर बहादुर की फोटो वॉट्सऐप पर शेयर की। रात को परिवार ने सोशल मीडिया पर फोटो देखकर स पर्क किया तो उन्हें अस्पताल की जानकारी लगी। इसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। यहां रात में बहादुर ने दम तोड़ दिया। परिवार ने बताया कि वे 8 साल से लकवा से पीडि़त थे। इसके चलते वे शाम को पैदल घूमने जाते थे। उनके परिवार में एक बेटा और चार बेटियां है।
इंदौर
अज्ञात वाहन की चपेट में आए दिव्यांग, मौत
- 21 Sep 2024