Highlights

इंदौर

अज्ञात वाहन ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर, तीनों बाइक पर थे सवार

  • 10 May 2023

इंदौर। राऊ के नजदीक कैट रोड पर एक हादसे में दो स्टूडेंट की मौत हो गई। वहीं एक अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को उपचार के लिये पहले एमवाय अस्पताल भेजा गया। इसके बाद दो को अन्य निजी अस्पताल रैफर किया गया। देर रात दूसरे दोस्त ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक जहां हादसा हुआ वहां काफी अंधेरा रहता है। उन्हें कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भागा है।
राऊ पुलिस के मुताबिक घटना रंगवासा के पास की है। यहां बाइक से प्रीत (22) पिता सुरेन्द्र चौहान निवासी सदर बाजार, उसका दोस्त हर्षवर्धन वर्मा निवासी रामबाग और भावेश पीथमपुर से इंदौर की तरफ आ रहे थे। रात करीब 1.30 बजे उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रीत की अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि हर्ष वर्धन और भावेश को उपचार के लिये निजी अस्पताल भेजा गया। हर्ष वर्धन की भी कुछ देर बाद मौत हो गई। वहीं भावेश का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्रीत के पिता नेहरू पार्क स्थित नगर निगम के उद्यान विभाग में पदस्थ हैं। वहीं बड़ा भाई इवेंट मैनेजर है। प्रीत सराफा स्कूल में 12वीं में पढ़ता था। हर्षवर्धन भी 12वीं का स्टूडेंट है। लेकिन वह अन्य निजी स्कूल में पढ़ाई करता था। उसके पिता रेलवे में कर्मचारी है। वहीं भावेश पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करता है। तीनों पीथमपुर भावेश के घर गए थे। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कैटरिंग का सामान ले जा रही पिकअप वाहन ने तीनों को टक्कर मारी है। प्रीत के परिवार के लोगों का कहना है कि जहां हादसा हुआ वहां पूरे रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं। जिसके कारण काफी अंधेरा था। जहां आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं।