इंदौर। एक महिला पति के साथ बाइक से जा रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दंपति नीचे गिर गए। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम बरदरी पीथमपुर में रहने वाले दिनेश हंस ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई और भाभी मोटर साइकिल एमपी 43 डीजेड 9882 से माताजी मंदिर के पास कालीबिल्लौद से जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों नीचे गिर गए। टक्कर में उनकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
बाइक की टक्कर से महिला घायल
इसी प्रकार एमआईजी पुलिस ने बताया कि एक्टिवा चालक महिला कामिनी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मालवा मिल से पाटनीपुरा की तरफ से जा रही थी तभी बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई और एक्टिवा क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं गौतमपुरा पुलिस ने बताया कि ग्राम कवटी किशनगंज में रहने वाले आमीन पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मोटर साइकिल से खडोतिया व रुद्राख्या के बीच से जा रहा था तभी बुलैट एमपी 09 वीपी 6001 के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बुलैट चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंदौर
अज्ञात वाहन ने ली महिला की जान, पति के साथ जाते समय हुआ हादसा
- 19 Jul 2021