बुंदेलखंड ढाणी में पार्श्व प्रभु के जन्म कल्याणक एवं शिव महापुराण कथा वाचन के साथ विशाल प्रसाद भंडारे का आयोजन जारी
इंदौर। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ धाम कृष्णगिरी के पीठाधीपति राष्ट्रसंत,सर्वधर्म दिवाकर, पूज्य गुरुदेवश्रीजी डॉ वसंतविजयजी ने कहा कि परमात्मा की पूजा, आराधना, उपासना एवं साधना में विवेक जरुरी है । व्यक्ति में अज्ञान के आवरण की जानकारी के साथ उन्होंने कहा, आप ईश्वर के प्रतिनिधि हो इस विश्वास के साथ भक्ति को जगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भक्ति तारे न तारे विश्वास अवश्य तारता है। यहां धार रोड स्थित ओरंगपुरा गांव में बुंदेलखंडी ढाणी में श्री पार्श्वप्रभु के जन्म कल्याणक एवं शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन गुरुवार को संतश्रीजी की निश्रा में चमत्कारिक श्री उवसग्गहरम महापूजन विधान संपन्न हुआ। दोपहर के सत्र में शिव महापुराण कथा में वृंदावन के नरोत्तम शास्त्रीजी ने शिव महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का बखान किया। आयोजन से जुड़े अभय बागरेचा ने बताया कि इस मौके पर राजस्थानी फिल्मों के हास्य अभिनेता जोधपुर के जगदीश प्रजापति देशभक्ति व हास्य की तथा संजय नायक ने भगवान शिव की झांकी नृत्य प्रस्तुति दी। दौराने कार्यक्रम सात भाग्यशाली श्रद्धालुओं को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर अनेक गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवारों ने प्रसाद भंडारे का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उज्जैन के अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त अनेक कलाकारों द्वारा शिव महिमा की नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी।
इंदौर
अज्ञान का अधिकार मिटाएं, भक्ति में विश्वास जगाएं : डॉ वसंतविजयजी
- 31 Dec 2021