Highlights

मनोरंजन

अजय देवगन ने सलमान से पूछा, क्या ईद पर मेरी फिल्म की रिलीज़ से उन्हें कोई परेशानी है

  • 27 Apr 2022

अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि फिल्म 'रनवे 34' की रिलीज़ डेट की घोषणा के दौरान उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि ईद भी उसी हफ्ते होगी। उन्होंने कहा, "मैंने सबसे पहले सलमान (खान) को फोन किया और पूछा...'क्या इससे आपको कोई परेशानी है'?" बकौल ऐक्टर, "उन्होंने कहा...'चिंता मत करो, मेरी फिल्म अगले साल ईद पर आएगी'।"