Highlights

राज्य

अजय सिंह बोले- आर्यन के पास कुछ नहीं मिला, कोई सबूत नहीं है

  • 13 Oct 2021

बघेली में कहा- आज कौन बच्चा है, जो नशा नहीं करता
सतना। क्रूज पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में पकड़े गए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को सतना से भी समर्थन मिला है। यह समर्थन किसी और ने नहीं बल्कि प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने दिया है। रैगांव की चुनावी सभा में स्टार प्रचारक की हैसियत से पहुंचे विंध्य के कांग्रेसी नेता राहुल के इस बयान ने क्षेत्र में चर्चा छेड़ दी है।
रैगांव उप चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की खूब पैरोकारी की। चुनावी सभा के मंच से राहुल ने कहा, फिल्म स्टार के बेटे आर्यन खान के पास कुछ नहीं मिला। कोई सबूत नहीं मिला कि उसने गांजा पिया या नहीं। लेकिन उसे आज तक जमानत नहीं मिली। कोई कानून नहीं है कि किसी को अरेस्ट कर लें और उसे बिना जमानत के रखें। बघेली भाषा में बोलते हुए राहुल यह भी कह गए कि आज कौन बच्चा है जो नशा नहीं करता। अभी यहीं देखें तो किसी बिल्डिंग के पीछे कोरेक्स की बोतलें पड़ी मिल जाएंगी। कांग्रेस नेता राहुल ने देश में कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा इस देश में दो तरह के कानून हैं ,एक अजय मिश्रा जैसे लोगों के लिए और एक आर्यन खान जैसों के लिए। यह आप सब को समझना चाहिए।