इंदौर। ज्यूस की दुकान पर एक कर्मचारी को चाकू की नोंक पर धमकाने वाले बदमाश का बुधवार को पुलिस ने जुलूस निकाला। इस दौरान वह लंगड़ाते हुए चल रहा था। वहीं, दोनों हाथ जोडक़र कहता दिखा कि पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है।
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इंडस्ट्रीज एरिया गुरूकुल में रहने वाले बदमाश वेदांत पिता महेंद्र सिसोदिया ने एक ’यूस सेंटर के कर्मचारी सिराज अली पर चाकू अड़ा दिया। वह उससे शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करने लगा। इसके बाद मौका पाकर सिराज वहां से भागा। वह भागते हुए बेल्ट की दुकान लगाने वाले फिरोज के पास पहुंचा। इस दौरान नजदीक ही ड्यूटी कर रहे सिपाही निर्मल पर फिरोज की नजर गई। उसने सिपाही को मदद के लिए आवाज लगाई। पुलिस को देख बदमाश वेदांत भागने लगा। उसे सिपाही ने दौडक़र दबोच लिया। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया। जहां बुधवार को उसका उसी इलाके में जुलूस निकाला जहां उसने चाकू दिखाकर अड़ीबाजी की थी।
इंदौर
अड़ीबाजी करने वाला बदमाश का जुलूस निकाला
- 21 Nov 2024