Highlights

उत्तर-प्रदेश

अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर FIR

  • 07 Mar 2023

बरेली। बरेली जिला कारागार में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ थाना बारादरी में धोखाधड़ी और चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वह यहां पर फर्जी नाम से मकान किराए पर लेकर रह रहा था। यह रिपोर्ट आजम नगर में रहने वाले मोहम्मद हसीन ने लिखाई है।
मोहम्मद हसीन का कहना है कि उनके भाई मो० तसलीम का फाईक इंक्लेव की खुशबू कॉलोनी एक मकान है, जिसकी देखरेख वह करते हैं। उनका दूसरा मकान मोहल्ला आजम नगर थाना कोतवाली में है, जिसमें वह अपने और भाई के परिवार के साथ रहते हैं। कुछ समय पहले मुस्ताक नाम का एक व्यक्ति किराये पर मकान हेतु उनके पास आया। उन्हें विश्वास में लेकर किराये पर मकान हेतु एक एग्रीमेण्ट पेपर मुस्ताक के नाम से तैयार कराकर उनके हस्ताक्षर करवाये। कुछ समय बीत जाने के बाद जनवरी 2023 में वह बाकी बचा किराया लेने गए तो वह उन्हें छत पर ले गया और धमकाते हुये कहा कि मेरा नाम सद्दाम पुत्र मंसूर अहमद है। मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं, दोबारा पैसे मांगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। तब उन्हें इस बात का पता लगा कि सद्दाम पुत्र मंसूर अहमद ने उनके साथ धोखाधड़ी कर फर्जी एग्रीमेण्ट मुस्ताक के नाम से करा लिया है। इससे वह काफी डर गए। छह मार्च को वह अपने फाइक इन्कलेव के उपरोक्त मकान को देखने गए तो ऊपर वाले कमरे का ताला टूटा मिला। उसमें रखा बैग जिसमें बैंक की किताब व आधार कार्ड और लगभग 50 हजार रुपये रखे थे, वह भी चोरी हो चुका था। उनकी तहरीर पर बारादरी पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान