बड़े अधिकारियों तक पहुंचा मामला, फिर दर्ज हुआ केस
इंदौर। बाणगंगा इलाके के रेवती रेंज में रहने वाली युवती ने कलेक्टर को अतिक्रमण की शिकायत की तो दो युवतियों सहित चार लोगों ने घर पहुंचकर युवती और उसके पिता के साथ मारपीट की और कार में भी तोडफोड़ कर डाली। युवती को पुलिस ने आवेदन लेकर टरका दिया,मामले की शिकायत बड़े अफसरों तक पहुंची उसके बाद पुलिस ने करीब 15 दिन बाद केस दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार डिंपल गुर्जर निवासी रेवती रेंज की शिकायत पर पूजा परिहार,रजनी परिहार,भूपेन्द्र और ईश्वर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डिंपल के मुताबिक 26 दिसंबर को पूजा परिहार घर में आई और विवाद करते हुए कलेक्टर आफिस में अतिक्रमण की शिकायत को लेकर बात करने लगी। इसके बाद पूजा और रजनी ने बाल खींचकर नीचे पटककर मारपीट शुरू कर दी।
पिता को भी पीटा
डिंपल के पिता बचाव करने आए तो उन्हें भी पीटा। दोनों युवतियों के साथ भूपेन्द्र और ईश्वर भी आए थे। इन दोनों ने घर के बार खड़ी कार के कांच फोड़ डाले। आतंक मचाते हुए ये धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीडि़ता ने इस मामले में बड़े अफसरों को शिकायत की थी। वहां से निर्देश बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
इंदौर
अतिक्रमण की कलेक्टर से शिकायत, युवती को पीटा
- 13 Jan 2024