महिला जेसीबी के सामने अड़ी, कहा- पहले नोटिस दिखाओ
इंदौर। आप लोग हमारा मकान तोडऩे का पहले नोटिस दिखाओ। आपको शहर में क्या सिर्फ यहीं पर कार्रवाई करना रहती है। पूरे शहर में अतिक्रमण हो रहे हैं, वहां पर तो आप कार्रवाई नहीं कर रहे। मकान का अतिक्रमण हटाने से पहले हमारे ऊपर जेसीबी चलाना पड़ेगी। यह बात समीपस्थ महू में मुक्तिधाम मार्ग पर रक्षा संपदा भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचे रक्षा संपदा, स्थानीय प्रशासन, पुलिस व सैन्य पुलिस के अमले को कार्रवाई का विरोध करते हुए महिलाओं ने कहीं।
कार्रवाई को रूकवाने के लिए आक्रोशित महिलाएं जेसीबी के सामने खड़ी हो गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ आई महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को हटाया तो महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी महिलाओं ने तीखी बहस की। यहां पीठ रोड पर करीब 16 माह पूर्व रक्षा संपदा भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया था। जिसके बाद अब यहां पर फिर से टीन शेड के निर्माण के साथ ही अतिक्रमण हुए थे। जिसे हटाने के लिए रक्षा संपदा विभाग का अमला पहुंचा था। इस दौरान अमले ने यहां पर करीब तीन से चार शेडनुमा अतिक्रमण व एक पक्का अतिक्रमण हटाया। इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ ही सेना की पुलिस भी मौजूद रही। इस संबंध में रक्षा संपदा अधिकारी डीईओ सपन कुमार ने बताया कि इस भूमि पर पहले भी अतिक्रमण हटाए थे। लेकिन कुछ लोगों ने फिर से अतिक्रमण किए। जिन्हें हटाने की कार्रवाई की गई है।
रक्षा संपदा भूमि पर कई बंगला-बगीचा एरिया में भी हो रहा अतिक्रमण शहर में रक्षा संपदा विभाग की कई भूमियों पर बंगला-बगीचा एरिया में अतिक्रमण हो रहा है। जिस पर रक्षा संपदा विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इसके साथ ही रक्षा संपदा विभाग की भूमि की खरीदी-बिक्री भी हो रही है। जबकि इस भूमि की खरीदी-बिक्री नियम विरूद्ध है। ऐसे में रक्षा संपदा विभाग को इस तरफ ही ध्यान देने की जरूरत है।
इंदौर
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध
- 15 Jul 2023